Wednesday, December 22, 2021

मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू बायोग्राफी

 

मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू बायोग्राफी

इजराइल में चल रहे मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता के फाइनल में हरनाज़ कौर संधू ने Miss Universe 2021 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। ऐसा करने वाली वो तीसरी महिला बन गयी है। इससे पहले साल 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने यह ख़िताब जीता था और उसके बाद साल 2000 में यह ख़िताब अभिनेत्री लारा दत्ता ने जीता था। अब 21 सालों के बाद पंजाब की हरनाज़ कौर संधू ने इस ख़िताब पर अपना कब्ज़ा किया और भारत देश का गौरव बढ़ाया है।

Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi
Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

About to Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi

पूरा नामहरनाज़ कौर संधू
Nick Nameकैंडी
जन्म (Date of Birth)03 मार्च 2000
जन्म स्थानचंडीगढ़, पंजाब, भारत
पिता और माता का नामप्रीतमपाल सिंह संधू (पिता) और रबिन्द्र कौर संधू (माता)
उम्र (Age)21 साल
पेशामॉडल, ऐक्टर
खिताबमिस यूनिवर्स 2021
नागरिकताभारतीय
एजुकेशनगवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़ (स्नातक)
गृहनगरचंडीगढ़, भारत
धर्मसिख
जातिपंजाबी
कद (Height)5 फीट 9 इंच
वजन50 किलोग्राम
शारीरिक माप34 -26 – 34
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
आखों का रंगकाला
बालों का रंगब्राउन
पसंदीदा एक्टर (Favorite Actor)शाहरुख़ खान
शौकडांस करना
पसंदीदा एक्ट्रेसप्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा सॉन्ग (Favorite Song)इस्माइल   ( कैटी पेरी द्वारा )
अवार्ड्स (Awards)फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019,
मिस चंडीगढ़ 2017,
मिस दिवा 2021,
मिस यूनिवर्स 2021

व्यक्तिगत परिचयः- हरनाज कौर संधू बायोग्राफी

हरनाज संधू का जन्म 3 मार्च 2000 को पंजाब के गुरदासपूर के एक छोटे से गांव में हुआ था। इनके पिता का नाम प्रीतमपाल सिंह संधू है और माता का नाम रबिन्द्र कौर संधू है। इनका एक भाई है जिसका नाम हरनूर सिंह संधू है।

हरनाज संधू – शैक्षणिक योग्यता (Education)

हरनाज संधू ने अपनी स्कूल की पढ़ाई शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से की है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई इन्होने पोस्ट ग्रेजुएट गर्वमेंट काॅलेज, चण्डीगढ़ से की है।

No comments:

Post a Comment